सिरिंज से शराब निकाल भरता था पानी, धराया

पोटका कालिकापुर में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर सेल्समैन को उठाया, पूछताछ शराब इंपीरियल ब्लू ब्रांड हाफ की 12 बोतल जब्त, शराब जांच के लिए पटना जायेगा शराब का नमूना जमशेदपुर : पोटका (कालिकापुर) में सरकारी शराब दुकान में सिरिंज से विदेशी महंगी शराब की सील बोतल से शराब निकालकर और उसमें पुन: सिरिंज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:27 AM

पोटका कालिकापुर में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर सेल्समैन को उठाया, पूछताछ

शराब इंपीरियल ब्लू ब्रांड हाफ की 12 बोतल जब्त, शराब जांच के लिए पटना जायेगा शराब का नमूना
जमशेदपुर : पोटका (कालिकापुर) में सरकारी शराब दुकान में सिरिंज से विदेशी महंगी शराब की सील बोतल से शराब निकालकर और उसमें पुन: सिरिंज से पानी डालने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. यह खुलासा उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी किये जाने से हुई है. छापेमारी में इंपीरियल ब्लू ब्रांड हाफ (375 एमएल) की 12 बोतल जब्त की गयी है, साथ ही दुकान के सेल्समैन को पकड़ा गया है, जबकि पूछताछ के लिए मैनेजर एन सचिन नारायण को उत्पाद थाना लाया गया है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को पोटका कालिकापुर से खराब शराब की शिकायत मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गयी. छापेमारी में जब्त शराब के नमूने को परीक्षण के लिए पटना लैब भेजा जायेगा. लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पोटका कालिकापुर में विदेशी शराब की बोतलों से सिरिंज से शराब निकालकर उसमें पानी डालने के एक मामले का पता चला है. सेल्स मैनेजर से पूछताछ की जा रही है.
मनोज कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम.
सिरिंज से विदेशी शराब की बोतलों से शराब निकाल अौर उसमें पानी मिलाने के मामले की विस्तृत जांच की जायेगी अौर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
अमित कुमार, उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version