पैसे के लिए फेल करने का आरोप
जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन स्कूल, कदमा के 11वीं बी के छात्र दिलशाद अहमद ने जिला शिक्षा अधीक्षक से स्कूल प्रबंधन की लिखित शिकायत की है. उसने स्कूल पर निजी कारणों से फेल और अगली कक्षा में प्रोमोट करने के लिए एकमुश्त रकममांगे जाने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि एक शिक्षिका द्वारा उसके कुछ सहपाठियों […]
जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन स्कूल, कदमा के 11वीं बी के छात्र दिलशाद अहमद ने जिला शिक्षा अधीक्षक से स्कूल प्रबंधन की लिखित शिकायत की है. उसने स्कूल पर निजी कारणों से फेल और अगली कक्षा में प्रोमोट करने के लिए एकमुश्त रकममांगे जाने का आरोप लगाया है.
उसने बताया कि एक शिक्षिका द्वारा उसके कुछ सहपाठियों के सहयोग से कॉपी जांचने में गड़बड़ी की जाती है.
इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की गयी, तो उन्होंने शिक्षिका की गलती मानते हुए शांत करा दिया. उन्होंने प्रधानाध्यापक पर भी पैसे मांगने का आरोप लगाया है. आगे कहा कि जब इन बातों को फेसबुक पर सार्वजनिक किया, तो उसे फेल कर दिया गया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक से संपर्क करने का प्रयास किया, मगर उनसे बात नहीं हो सकी.