जयंत सिन्हा ने एयर डेक्कन को दिया अल्टीमेटम

जमशेदपुर : केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज एयर डेक्कन को अल्टीमेटम दिया कि वे उडान योजना के तहत जमशेदपुर-कोलाकाता हवाई मार्ग पर 15 फरवरी तक उडान आरंभ करें. उन्होंने कहा कि अगर एयर डेक्कन ने इस समयसीमा तक उडान सेवा शुरु नहीं की तो किसी नये बोली लगाने वाले का चयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 11:30 AM

जमशेदपुर : केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज एयर डेक्कन को अल्टीमेटम दिया कि वे उडान योजना के तहत जमशेदपुर-कोलाकाता हवाई मार्ग पर 15 फरवरी तक उडान आरंभ करें. उन्होंने कहा कि अगर एयर डेक्कन ने इस समयसीमा तक उडान सेवा शुरु नहीं की तो किसी नये बोली लगाने वाले का चयन किया जा सकता है.

सिन्हा ने कहा कि एयर डेक्कन के पास 19 सीटों वाला विमान नहीं है और उसे यह विमान आयात करना पडेगा और पायलट तथा दूसरे चालक दल के सदस्यों की भर्ती करनी होगी. उन्होंने कहा, हमने उनको आखिरी मौका दिया है कि वे 15 फरवरी तक सेवा आरंभ कर दे. अगर वे इस समयसीमा के भीतर सेवा शुरु नहीं करते हैं, तो किसी नई विमानन कंपनी को मौका दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version