शहर के अधिकतर स्कूलों में प्री-प्राइमरी तक की कक्षाएं 10 बजे से

जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि ठंड के मद्देनजर फिलहाल प्राइमरी की कक्षाअों को और अधिक बंद नहीं रखा जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की आेर से जारी पूर्व के आदेश के अनुसार स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. इसके अनुसार शहर के सरकारी एवं निजी स्कूल में प्री-प्राइमरी तक की कक्षाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:31 AM

जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि ठंड के मद्देनजर फिलहाल प्राइमरी की कक्षाअों को और अधिक बंद नहीं रखा जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की आेर से जारी पूर्व के आदेश के अनुसार स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. इसके अनुसार शहर के सरकारी एवं निजी स्कूल में प्री-प्राइमरी तक की कक्षाएं गुरुवार से 10 बजे से दो बजे तक चलेगी. यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए प्रभावी किया गया है. छह से ऊपर की सभी कक्षाएं पूर्ववत चलती रहेगी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से इनके लिए आठ जनवरी से ही सुबह 10 बजे से दो बजे तक का समय निर्धारित कर दिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर 16 जनवरी से पूर्व कोई नया आदेश निर्गत नहीं किया जाता है तो कक्षाएं पूर्ववत सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित की जा सकेंगी. लोयोला स्कूल में शुक्रवार से कक्षा 9:55 से प्रारंभ होगी. स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में अभिभावकों को सूचित किया है. सूचना के अनुसार शनिवार को भी यहां कक्षाएं होंगी.

उपायुक्त ने कहा कि प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के संचालन को लेकर कोई नया आदेश नहीं

Next Article

Exit mobile version