टैक्स की अधूरी गणना के लिए डीडीआे होंगे जिम्मेदार : घोमारिया
राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में टीडीएस जागरूकता सेमिनार का आयोजन जमशेदपुर : आयकर विभाग जमशेदपुर द्वारा आयाेजित टीडीएस जागरूकता सेमिनार में पीसीसीआइटी केसी घाेमारिया ने कहा कि टीडीएस की सही गणना व कटाैती कर उसे सरकारी खजाने में जमा कराने की डीडीआे पर अहम जिम्मेदारी है. उन्हें जब यह पावर दिया जा रहा है, साथ ही […]
राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में टीडीएस जागरूकता सेमिनार का आयोजन
जमशेदपुर : आयकर विभाग जमशेदपुर द्वारा आयाेजित टीडीएस जागरूकता सेमिनार में पीसीसीआइटी केसी घाेमारिया ने कहा कि टीडीएस की सही गणना व कटाैती कर उसे सरकारी खजाने में जमा कराने की डीडीआे पर अहम जिम्मेदारी है. उन्हें जब यह पावर दिया जा रहा है, साथ ही जवाबदेही भी है कि यदि इस कार्य में किसी तरह की गलती हाेती है, ताे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में आयाेजित सेमिनार काे संबाेधित करते हुए श्री घाेमारिया ने कहा कि टीडीएस से संबंधित जानकारी से खुद काे परिपूर्ण रखना और बदलते कानून की जानकारी रखने पर किसी तरह की गलती नहीं हाेगी.
उन्हाेंने कहा कि ऐसे काफी सरकारी निकाय है, जहां सही ढंग से टीडीएस की कटौती नहीं हो रही है. ऐसा या तो जानकारी के अभाव में हो रहा है या फिर गंभीरता से काम नहीं करने पर. श्री घाेमायिरा ने कहा कि बेनामी संपत्ति के मामले में किसी तरह का माैका नहीं मिलेगा. सेमिनार में प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशोर सहाय, संयुक्त आयकर आयुक्त रांची निशा उरांव सिंहमार ने पावर प्रेजेंटेशन द्वारा टीडीएस के विभिन्न आयामों को आये हुए सभी डीडीओ और उपस्थित लोगों को जानकारी दी.
कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन ने आयकर विभाग के डिफाल्टर लिस्ट में कोल्हान के संस्थानों और सरकारी निकायों की नाम मात्र उपस्थिति पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि कोल्हान के डीडीओ बेहतर काम कर रहे हैं. इस मौके पर आयकर आयुक्त टीडीएस पटना रामबिलास मिश्रा, आयकर उपायुक्त टीडीएस रांची अजय कुमार सिंह, आयकर आयुक्त अपील दीपक सुतारिया मौजूद थे.