धोबीघाट से एनएच तक बननी है सड़क

जमशेदपुर : बड़ाबांकी से टेल्को धोबी घाट तक लगभग 7.8 किमी रोड बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए सुवर्णरेखा नदी पर 13 करोड़ की लागत से पुल (बड़ाबांकी-हुरलुंग) बनाया गया है. रोड निर्माण के लिए 2.75 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण होना है, जिसमें लुपुंगडीह में 0.519 एकड़, हुरलुंग में 0. 7828 एकड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 5:38 AM

जमशेदपुर : बड़ाबांकी से टेल्को धोबी घाट तक लगभग 7.8 किमी रोड बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए सुवर्णरेखा नदी पर 13 करोड़ की लागत से पुल (बड़ाबांकी-हुरलुंग) बनाया गया है. रोड निर्माण के लिए 2.75 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण होना है, जिसमें लुपुंगडीह में 0.519 एकड़, हुरलुंग में 0. 7828 एकड़, नूतनडीह में 0. 875 एकड़, बड़ाबांकी में 0.57725 एकड़ जमीन है.

रैयती जमीन के अधिग्रहण के लिए जनसुनवाई चल रही है. इधर, एग्रिको चौक से मर्सी अस्पताल गोलचक्कर अौर वहां से विजया गार्डेन होते हुए मोहरदा, हुरलुंग, नूतनडीह होते हुए पुल से थोड़ा पहले तक पक्का रोड बना हुआ है. दूसरी अोर पुल के उस पार से लेकर एनएच 33 तक भी पक्का रोड बना हुआ है. सिर्फ पुल के हुरलुंग छोर पर दो से ढाई सौ फीट पर सड़क नहीं बनी है.

Next Article

Exit mobile version