कोल्हान विवि के पीजी डिपार्टमेंट के छात्र नव कुमार प्रधान ने उठाया सवाल, विवि पर दबाव बढ़ा

करीम सिटी कॉलेज के छात्र श्यामल सरकार की ओर से आरटीआई दायर जमशेदपुर : कोल्हान विवि के एनएसएस इकाई की कार्य प्रणाली को लेकर मचे विवाद के बीच दो और छात्रों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष खुशबू लामा के बाद कोल्हान विवि के पीजी डिपार्टमेंट के छात्र नव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 5:41 AM

करीम सिटी कॉलेज के छात्र श्यामल सरकार की ओर से आरटीआई दायर

जमशेदपुर : कोल्हान विवि के एनएसएस इकाई की कार्य प्रणाली को लेकर मचे विवाद के बीच दो और छात्रों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष खुशबू लामा के बाद कोल्हान विवि के पीजी डिपार्टमेंट के छात्र नव कुमार प्रधान तथा करीम सिटी कॉलेज के छात्र श्यामल सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड की चयन प्रणाली पर सवाल उठाये हैं. विवि के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्र नव कुमार प्रधान ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि जिन्हें परेड के बारे में प्रारंभिक जानकारी नहीं उन्हें पैरवी करके दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में भेज दिया गया. हम इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं,
तो हमें धमकियां मिल रही हैं. कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के पूर्व चयन के लिए आगरा गयी टीम में शामिल सभी स्वयं सेवकों का प्रदर्शन सभी लोगों ने देखा. जिन लोगों का अंतिम रूप से चयन किया गया, उनमें से कुछ को तो ठीक से परेड तक नहीं आती है. नव कुमार ने कहा कि विवि कमेटी व पटना कार्यालय की अनुशंसा पर ही पूरा गोरखंधधा किया जा रहा है. वहीं चयन के मामले में करीम सिटी कॉलेज के स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र श्यामल सरकार ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन देकर जानकारी मांगी है. श्यामल ने अपने बयान में कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वयं सेवकों के चयन में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है. वह इस मामले में पूरे चयन प्रक्रिया की जांच की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version