कर्मियों ने यूनियन नेतृत्व पर साधा निशाना

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीआरएम में कर्मचारियों का अटेंडेंस मेल भेजने का मुद्दा गरमा गया है. विपक्ष की ओर से साकची में टीम परिवर्तन के सदस्यों ने कर्मचारियों से बात की. कर्मचारियों ने पंचिंग के समय के आधार पर लोगों को नोटिस जारी करने का मुद्दा उठाया. उनका कहना था कि आज सीआरएम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:45 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीआरएम में कर्मचारियों का अटेंडेंस मेल भेजने का मुद्दा गरमा गया है. विपक्ष की ओर से साकची में टीम परिवर्तन के सदस्यों ने कर्मचारियों से बात की. कर्मचारियों ने पंचिंग के समय के आधार पर लोगों को नोटिस जारी करने का मुद्दा उठाया. उनका कहना था कि आज सीआरएम के कर्मचारियों के साथ हुआ है आगे अन्य विभागों के साथ भी होगा. सीआरएम के इस मुद्दे पर प्रभारी पदाधिकारी एवं यूनियन नेतृत्व ने चुप्पी साध रखी है. चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है.

कर्मचारियों ने कमेटी मेंबरों से अपील की कि चुनाव पदाधिकारी के चुनाव में वह विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करें. बैठक में सरोज सिंह, अनिल सिंह, सर्वेंद्र झा, आरके सिंह, आरसी झा, सुनील सिंह, वीके चौधरी, विनोद कुमार, राजीव कुमार, विनय पांडेय, सरोज पांडेय, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version