सोनारी में बनेगा डीडीसी आवास और बालीगुमा में सीओ कार्यालय
जमशेदपुर : सोनारी में 1.75 करोड़ की लागत से उप विकास आयुक्त (डीडीसी) का नया आवास बनेगा. इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है अौर भवन निर्माण विभाग के प्राक्कलन को मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है. अभी डीडीसी आवास सर्किट हाउस एरिया में आरएमसी से थोड़ा आगे जल संसाधन विभाग के भवन में […]
जमशेदपुर : सोनारी में 1.75 करोड़ की लागत से उप विकास आयुक्त (डीडीसी) का नया आवास बनेगा. इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है अौर भवन निर्माण विभाग के प्राक्कलन को मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है. अभी डीडीसी आवास सर्किट हाउस एरिया में आरएमसी से थोड़ा आगे जल संसाधन विभाग के भवन में है. डीडीसी के आवास परिसर में आवासीय कार्यालय, आउट हाउस, गार्डेन, हाउस गार्ड रूम का निर्माण होगा जिसमें 1.75 करोड़ की लागत आयेगी.
1.70 करोड़ की लागत से बनेगा मानगो अंचल कार्यालय. जमशेदपुर अंचल को दो भाग में बांट कर मानगो को नया अंचल बनाया जाना प्रस्तावित है. मानगो अंचल कार्यालय के लिए बालीगुमा में ढ़ाई एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. अंचल कार्यालय के साथ-साथ अंचल के कर्मचारियों का आवास भी बनाया जायेगा. अंचल कार्यालय अौर आवास बनाने में 1.70 करोड़ की लागत आयेगी जिसका प्राकलन भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया है.
मानगो समेत एनएच किनारे के लोगों को जमीन संबंधी कार्य अौर विकास संबंधी कार्य के लिए करनडीह स्थित प्रखंड-अंचल कार्यालय आना पड़ता है. लंबे समय से एनएच किनारे के जमशेदपुर प्रखंड-अंचल के क्षेत्र को मिला कर नया अंचल बनाने की मांग उठ रही है, जिसे देखते हुए नया मानगो अंचल बनाने का प्रस्ताव जिला से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पूर्व में भेजा गया था.