चारा घोटाला पर एक और किताब लिखेंगे मंत्री सरयू राय
जमशेदपुर : राज्य के मंत्री सरयू राय चारा घोटाला पर नयी पुस्तक लिखेंगे. इस पुस्तक में चारा घोटाला के हर बिंदु को उजागर किया जायेगा. श्री राय ने बताया कि कई लोगों ने पर्दे के पीछे रहकर इस घोटाले को उजागर किया था. बताया कि पर्दे के पीछे रह कर जिन लोगों ने काम किया, […]
जमशेदपुर : राज्य के मंत्री सरयू राय चारा घोटाला पर नयी पुस्तक लिखेंगे. इस पुस्तक में चारा घोटाला के हर बिंदु को उजागर किया जायेगा. श्री राय ने बताया कि कई लोगों ने पर्दे के पीछे रहकर इस घोटाले को उजागर किया था. बताया कि पर्दे के पीछे रह कर जिन लोगों ने काम किया, जिन्हें लोग नहीं जान सके हैं, उन्हें इस पुस्तक के माध्यम से सामने लाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि कई पत्रकार, न्यायिक व प्रशासनिक क्षेत्र के लोग हैं, जिन लोगों ने इस घोटाले के उद्भेदन में मदद की, उनको सामने लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की भी बातों को भी पुस्तक में जगह देंगे. उनसे मिलकर आग्रह करेंगे कि उनका भी लेख शामिल
जेल में बंद लालू से भी मिलेंगे, उनका भी लेख शामिल करेंगे
सीएजी पर ही उठे सवाल, लालू को सजा कम ही हुई
मंत्री सरयू राय ने बताया कि सीएजी ने चारा घोटाला में यह जवाब दिया है कि उनके द्वारा ऑडिट की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी. ऐसे में सीएजी पर ही सवाल उठ रहा है कि क्यों नहीं सीएजी ने इसको लेकर दबाव बनाया. कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका की स्थिति कहां कमजोर पड़ी, वे उक्त पुस्तक में रेखांकित करेंगे. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव को चार साल से ज्यादा सजा होनी चाहिए थी.