आज जारी होगी मतदाता सूची

जमशेदपुर : आगामी टाटा वर्कर्स यूनियन का मुख्य चुनाव कराने के लिए मंगलवार (16 जनवरी) को एक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और चुनाव संचालन समिति के लिए पांच सदस्यों को चुनने के लिए यूनियन कार्यालय में गुप्त मतदान से चुनाव होगा. सोमवार को सुबह 9.30 बजे यूनियन कार्यालय में मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 8:59 AM
जमशेदपुर : आगामी टाटा वर्कर्स यूनियन का मुख्य चुनाव कराने के लिए मंगलवार (16 जनवरी) को एक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और चुनाव संचालन समिति के लिए पांच सदस्यों को चुनने के लिए यूनियन कार्यालय में गुप्त मतदान से चुनाव होगा. सोमवार को सुबह 9.30 बजे यूनियन कार्यालय में मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. यूनियन के कमेटी मेंबरों में से एक निर्वाची पदाधिकारी और चुनाव संचालन समिति के लिए पांच सदस्यों को चुनेंगे. आरओ का यह चुनाव यूनियन की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा है.
क्योंकि इस चुनाव में जीते हुए पदाधिकारियों की देखरेख में टाटा वर्कर्स यूनियन का मुख्य चुनाव कराया जायेगा. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उपश्रमायुक्त ने श्रम कल्याण पदाधिकारी सियाराम सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. चुनाव में सत्ता पक्ष और टीम परिवर्तन ने छह-छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
इधर, आरओ चुनाव में यूनियन के वर्तमान महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी (टुन्नू) और शिवेश वर्मा पर सबकी नजरें लगी हुई हैं. पिछले आरओ चुनाव में तीनों नेताओं ने आर रवि गुट के खिलाफ मोर्चा खोला था, लेकिन चुनाव परिणाम प्रभावित नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version