साकची, बिष्टुपुर समेत छह बाजार में बनेंगे स्लाउटर हाउस
जमशेदपुर : शहर के छह प्रमुख बाजारों साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह, कदमा, सिदगोड़ा अौर आजादनगर में नगर विकास विभाग स्लाटर हाउस (आधुनिक वधशाला) का निर्माण करायेगा. झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी(जुडको) लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (तकनीकी) डीके सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार छह बाजारों में स्लाउटर हाउस के लिए […]
जमशेदपुर : शहर के छह प्रमुख बाजारों साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह, कदमा, सिदगोड़ा अौर आजादनगर में नगर विकास विभाग स्लाटर हाउस (आधुनिक वधशाला) का निर्माण करायेगा. झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी(जुडको) लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (तकनीकी) डीके सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार छह बाजारों में स्लाउटर हाउस के लिए प्रशासन से 23-23 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. नगर विकास विभाग ने बाजारों में व्यवस्थित तरीके से चिकन-मटन की बिक्री के लिए स्लाउटर हाउस बनाने का निर्णय लिया है.
आजादनगर में प्रोजेक्ट तैयार : आजादनगर में आधुनिक स्लाटर हाउस बनाने का डीपीआर गत वर्ष तैयार किया गया था. स्लाउटर हाउस में मुर्गा, खस्सी, काट कर पूरे शहर में चिकन, मटन की व्यवस्थित तरीके से आपूर्ति करने की योजना है. आधुनिक मशीन से लैश स्लाउटर हाउस में डॉक्टर भी रहेंगे तथा काटने से पहले जानवरों की चिकित्सीय जांच भी होगी. लगभग 60 करोड़ की लागत से स्लाउटर हाउस बनाने का डीपीआर तैयार किया गया था, जिसका प्रजेंटेशन गत वर्ष स्टेक होल्डरों की बैठक में किया गया था. पूरे राज्य में बनेंगे 30 स्लाटर हाउस : जुडको पूरे राज्य में 30 स्थानों पर स्लाटर हाउस (आधुनिक वधशाला) का निर्माण करायेगा. इसके लिए 23-23 डिसमिल जमीन की तलाश की जा रही है.
सभी बाजार को आधुनिक बनाने की है योजना
जमशेदपुर. नगर विकास विभाग ने साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, गोलमुरी, बारीडीह, सिदगोड़ा, बर्मामाइंस समेत सैरात के सभी बाजारों को आधुनिक बनाने की योजना बनायी है.
इसका डीपीआर तैयार किया जा चुका है. प्रथम चरण में साकची, बिष्टुपुर ,गोलमुरी, बारीडीह में आधुनिक अौर बहुमंजिला दुकान बनाये जायेंगे. बाजार में बहुमंजिली दुकानें लेनवार (इलेक्ट्रोनिक्स लेन, कपड़ा लेन समेत चीजों की अलग-अलग लेन) बनाने की योजना है.