जमशेदपुर : ओड़िशा के बहलदा के पास बाइक से गिर कर घायल हुए नामोटोला निवासी राजा लोहार से पूछताछ करने के लिए अोड़िशा पुलिस एमजीएम अस्पताल आयी. रविवार को ओड़िशा पुलिस राजा लोहार से घटना और बाइक के बारे में पूछताछ करने के बाद अस्पताल से रवाना हो गयी. गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व राजा ठाकुर अपने दोस्त अंकित कालिंदी और राजा के साथ बहलदा में दोस्त की बहन के घर गया था.
बहन से मिलने के बाद तीनों दोस्त एक ही बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान बहलदा के पास बाइक से गिरने पर तीनों दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके बाद तीनों का इलाज बहलदा में कराया गया था. उसके बाद राजा ठाकुर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में भर्ती कराया था. सूत्रों ने बताया कि तीनों दोस्त जिस बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, वह बाइक चोरी की है. घटना के बाद जब पुलिस ने बाइक की छानबीन की, तो जानकारी मिली कि बाइक चोरी की है. इसके बाद ओड़िशा पुलिस ने अंकित और राजा को हिरासत में लिया है.
