बैंक में घुसे चोर की नहीं हो सकी पहचान

जमशेदपुर. परसुडीह बाजार समिति स्थित एसबीआइ बैंक के सिस्टम हॉल से चोरी के उपकरणों का कुछ पता नहीं चल सकता है. पुलिस ने बैंक मैनेजर चक्रवर्ती आल्डा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में अंधेरा होने के कारण चोर की पहचान नहीं हो पा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 9:02 AM
जमशेदपुर. परसुडीह बाजार समिति स्थित एसबीआइ बैंक के सिस्टम हॉल से चोरी के उपकरणों का कुछ पता नहीं चल सकता है. पुलिस ने बैंक मैनेजर चक्रवर्ती आल्डा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में अंधेरा होने के कारण चोर की पहचान नहीं हो पा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में चोर खिड़की से बैंक की छत पर चढ़ता दिख रहा. पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से जांच को आगे बढ़ा रही है. 12 जनवरी की रात बैंक के ग्रील का ताला तोड़कर चोरों ने सिस्टम हॉल से सामानों की चोरी कर ली थी. बैंक अधिकारियों को दूसरे दिन चोरी का पता चला. चोर बैंक से एक पीस राउटर, दो सीसीटीवी कैमरा और एक पीस मॉडम ले गये है.

Next Article

Exit mobile version