मधु कोड़ा को जभासपा कार्यकर्ता ने अपशब्द कहा, गार्ड ने भगाया

नोवामुंडी : नोवमुंडी के कातिकोड़ा में लगे मकर मेला में रविवार को पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी पहुंचे. मेला में हड़िया पीकर घूम रहे जभासपा (जय भारत समानता पार्टी) के कार्यकर्ता सोमरा लागुरी ने नशे में पूर्व सीएम से अपशब्द कह दिया. इसपर पूर्व सीएम मधु कोड़ा आक्रोशित हो गये. यह देख उनके सुरक्षा गार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 9:02 AM
नोवामुंडी : नोवमुंडी के कातिकोड़ा में लगे मकर मेला में रविवार को पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी पहुंचे. मेला में हड़िया पीकर घूम रहे जभासपा (जय भारत समानता पार्टी) के कार्यकर्ता सोमरा लागुरी ने नशे में पूर्व सीएम से अपशब्द कह दिया. इसपर पूर्व सीएम मधु कोड़ा आक्रोशित हो गये.
यह देख उनके सुरक्षा गार्ड ने उक्त कार्यकर्ता को धक्का देकर वहां से भगा दिया. इसके कारण मेले में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. घटना रविवार शाम 4.45 बजे की है. पूर्व सीएम मधु कोड़ा टुसू-संक्रांति के मौके पर कातिकोड़ा मेला घूमने पहुंचे थे. उधर वन पर्यावरण व संरक्षण समिति के अध्यक्ष हरिचरण सांडिल ने घटना की निंदा की है.
पर्व-त्योहार का माहौल होने के कारण मैंने हांडिया का सेवन कर लिया था. इस दौरान कोड़ा जी से क्षेत्र के विकास को लेकर सवाल पूछ डाला. नशे में होने के कारण मेरे मुंह से अपशब्द भी निकल गया. इसके बाद उनके बॉडी गार्डों ने पिटाई कर दी.
– सोमरा लागुरी, जभासपा कार्यकर्ता
जभासपा कार्यकर्ता सोमरा लागुरी मेले में नशे में पहुंचा था. उसने मुझपर अपशब्द का प्रयोग किया. उसके नशे में होने के कारण मेरे सुरक्षा गार्डों ने उसे मेला से भगा दिया.
– मधु कोड़ा, पूर्व सीएम, झारखंड

Next Article

Exit mobile version