एयरपोर्ट से लौटे सरयू नहीं जा सके ढाका
जमशेदपुर : खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका नहीं जा सके. रविवार को उन्हें कोलकाता से वापस लौटना पड़ा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की […]
जमशेदपुर : खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका नहीं जा सके. रविवार को उन्हें कोलकाता से वापस लौटना पड़ा.
ढाका में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्हें नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस से भी मुलाकात करनी थी. इसके बाद 16 जनवरी को उनके लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन कागजों में तकनीकी कारणों से उन्हें कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री सरयू राय ने पहले बंगलादेश के लिए अपना वीजा बनाया था, लेकिन बाद में उसे रद्द करवा दिया था.
वीजा रद्द करवाने के पीछे उन्होंने निजी कारण बताया था. लेकिन फिर अचानक उनके बंगलादेश जाने का कार्यक्रम फिर से बना. वे जब बंगलादेश जाने के लिए दमदम एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें वहां बताया गया कि ऑन एराइवल वीजा एयरपोर्ट से जारी नहीं किया जा सकता, क्योंकि भारत और बंगलादेश के बीच ऐसा कोई एमओयू नहीं हो पाया है. इसके बाद उन्हें वहां से लौटना पड़ा. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री प्रणब मुखर्जी भी शामिल हो रहे हैं.