एनआइटी के 10 छात्रों को 27-27 लाख का ऑफर
आमेजन में दो व पीपीओ कंपनी ने आठ छात्रों का किया चयन आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में कैम्पस सेलेक्शन के दौरान यहां के 10 छात्रों को 27-27 लाख रुपये सलाना के पैकेज पर जॉब ऑफर मिला है. इन्हें आमेजन व इसकी सहयोगी कंपनी पीपीओ ने उक्त ऑफर दिया है. आमेजन ने दो व पीपीओ ने […]
आमेजन में दो व पीपीओ कंपनी ने आठ छात्रों का किया चयन
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में कैम्पस सेलेक्शन के दौरान यहां के 10 छात्रों को 27-27 लाख रुपये सलाना के पैकेज पर जॉब ऑफर मिला है. इन्हें आमेजन व इसकी सहयोगी कंपनी पीपीओ ने उक्त ऑफर दिया है. आमेजन ने दो व पीपीओ ने आठ छात्रों का चयन किया है. जिनमें कंप्यूटर इंजीनियरिंग के सात व इलेक्ट्रोनिक्स के तीन छात्र शामिल हैं.
यह जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोफेसर इंचार्ज डॉ प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा भी इस माह यहां के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 5 छात्रों को 10.11 लाख रुपये वार्षिक वेतन का ऑफर दिया है. कैम्पस सेलेक्शन के चालू सत्र में अबतक 90 प्रतिशत छात्रों को जॉब ऑफर मिल चुका है. उन्होंने बताया कि अभी और भी कई बड़ी कंपनियां कैंपस के लिए पहुंचेगी. संभावना है कि सभी बच्चों का कहीं न कहीं कैंपस हो जायेगा. पिछली बार भी कई बड़ी कंपनियों में यहां के छात्रों का चयन हो चुका है.