लॉज का मालिक फरार, नामजद प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
धालभूमगढ़: लॉज से 60 लीटर विदेशी शराब जब्त
लॉज का मालिक फरार, नामजद प्राथमिकी दर्ज आबकारी विभाग ने की छापेमारी जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एनएच 33 के किनारे स्थित एक लॉज में अबकारी विभाग ने बुधवार को छापेमारी की. यहां से विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड की सात पेटियां (60 लीटर) बरामद की गयीं. इसकी कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है. हालांकि […]
आबकारी विभाग ने की छापेमारी
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एनएच 33 के किनारे स्थित एक लॉज में अबकारी विभाग ने बुधवार को छापेमारी की. यहां से विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड की सात पेटियां (60 लीटर) बरामद की गयीं. इसकी कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है. हालांकि छापेमारी के वक्त लॉज का मालिक अरविंद कर मौके से फरार हो गया. पूछताछ के बाद मालिक के विरुद्ध अबकारी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त सात पेटियों में विदेशी शराब के मैक डबल नंबर 1, ओल्ड मौक रम, इंमपीरियर ब्लू, डेनिस स्पेशल ह्विस्की शामिल हैं.
केवल बंगाल में बिकने वाले 50 लीटर विदेशी शराब जब्त : जब्त 60 लीटर विदेशी शराब में 50 लीटर बंगाल में बिकने का लेबल लगा हुआ है, जबकि दस लीटर विदेशी शराब पर झारखंड में बिकने का लेबल लगा था.
एनएच 33 पर शराब बिकने की पोल खुली
एनएच 33 के किनारे विदेशी शराब बिक्री पर रोक थी, विभाग ने रोक का दावा भी किया गया था, लेकिन बुधवार को 60 लीटर विदेशी शराब पकड़ाने के बाद रोक लगाने की पोल खुल गयी है.
धालभूमगढ़ एनएच 33 के किनारे लॉज में 60 लीटर विदेशी शराब जब्त हुई है. लॉज के मालिक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
– मनोज कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement