मैट्रिक परीक्षा के फाॅर्म भरने में छूटे छात्रों के पसीने, पहुंचे डीइओ ऑफिस

जमशेदपुर : जैक की ओर से मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को परेशानी हो रही है. इंटरनेट सेवाओं की समस्या के कारण जिले में बुधवार को हजारों छात्र आवेदन नहीं भर सके. इसको लेकर छात्र डीइओ आरकेपी सिंह के कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या बतायी. इस दौरान डीइओ ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:13 AM

जमशेदपुर : जैक की ओर से मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को परेशानी हो रही है. इंटरनेट सेवाओं की समस्या के कारण जिले में बुधवार को हजारों छात्र आवेदन नहीं भर सके. इसको लेकर छात्र डीइओ आरकेपी सिंह के कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या बतायी. इस दौरान डीइओ ने कहा कि जैक को समस्याओं से अवगत कराया गया है.

कई स्कूल प्रशासन ने बकायदा फोन कर इस समस्या को बेहद चिंताजनक बताया. इसमें कहा गया कि नेटवर्क की समस्या और वेबसाइट नहीं खुलने के कारण फॉर्म भरने के अंतिम दिन छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. नेटवर्क समस्या और कंप्यूटर के नहीं होने से छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा रहा है. स्कूलों में इंटरनेट की सेवाएं नहीं होने के कारण साइबर कैफे के भरोसे परीक्षा फाॅर्म भरे गये.

Next Article

Exit mobile version