जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन लूटेरों के हमले में घायल सुरक्षाकर्मियों से मिलने के लिए टीएमएच पहुंचे. टीएमएच में उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करन, चीफ गोपाल चौधरी, हेड चंद्रमौली समेत अन्य लोग मौजूद थे.
उस वक्त वहां कमेटी मेंबर गोपाल कृष्णा और प्रमोद राज भी मौजूद थे. एमडी करीब आधे घंटे तक वहां रहे और उनसे पूरी कहानी सुनी कि किस तरह का हमला हुआ था और कैसे उन लोगों ने बहादुरी से काम किया. हमले में घायल सुरक्षाकर्मी की हालत पहले से बेहतर बतायी जा रही है.
हमला करने वाले तीन लोग जेल गये. टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले तीन लोगों को उसी वक्त कंपनी परिसर से ही सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा. उन लोगों के पास से उस्तुरा भी बरामद किया गया है. उनको पकड़ने के बाद बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद उनको जेल भेज दिया गया. उनके साथ दो और हमलावर थे, जो भागने में सफल रहे.