10 ऑडियो क्लिप, दाे बैंक अकाउंट नंबर, चार एसएमएस और चार मोबाइल नंबर दिये
जमशेदपुर : आइएमए के सचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने पूरेे मामले में सबूत के तौर पर उपायुक्त को 10 ऑडियो क्लिप, दो बैंक अकाउंट नंबर, चार एसएमएस तथा चार मोबाइल नंबर दिये हैं. संबंधित माेबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो अधिकांश नंबर बंद बता रहे हैं. पैसे डालने के लिए दिये […]
जमशेदपुर : आइएमए के सचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने पूरेे मामले में सबूत के तौर पर उपायुक्त को 10 ऑडियो क्लिप, दो बैंक अकाउंट नंबर, चार एसएमएस तथा चार मोबाइल नंबर दिये हैं. संबंधित माेबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो अधिकांश नंबर बंद बता रहे हैं. पैसे डालने के लिए दिये गये मोबाइल नंबर में एक एसबीआइ में पप्पू कुमार के नाम पर तथा दूसरा एसबीआइ में यशवंत सिन्हा के नाम पर है.