जमशेदपुर : शादी के बाद घर में कैद महिला को पुलिस ने मुक्त कराया
आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 12 में शादी के बाद दो वर्ष तक कैद की जिंदगी जी रही महिला रमा कुमारी ओझा को बीती रात हिंदू जागरण मंच की सूचना पर पुलिस ने मुक्त कराया. उलीडीह में रहनेवाली रमा कुमारी के बयान पर साकची महिला थाना में पति तनवीर अख्तर खान उर्फ तन्नू के खिलाफ […]
आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 12 में शादी के बाद दो वर्ष तक कैद की जिंदगी जी रही महिला रमा कुमारी ओझा को बीती रात हिंदू जागरण मंच की सूचना पर पुलिस ने मुक्त कराया.
उलीडीह में रहनेवाली रमा कुमारी के बयान पर साकची महिला थाना में पति तनवीर अख्तर खान उर्फ तन्नू के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ित करने व शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी महिला से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तनवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले को लेकर शुक्रवार को दिन में महिला थाना में भीड़ लगी रही. तनवीर के जेल जाने के बाद महिला अपनी मां के साथ घर चली गयी. दोनों के बीच शादी को लेकर वर्ष 2015 में उलीडीह थाना में काफी हंगामा हुआ था.