बाहर धूप सेंक रही थी घर से लाखों के जेवर चोरी कदमा की घटना

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 102 कावेरी ब्लॉक गंगोत्री काॅम्प्लेक्स निवासी माधुरी सिंह के घर से चोर नकद 22 हजार रुपये समेत दो लाख रुपये के जेवर ले उड़े. घटना 18 जनवरी काे दिन के 12.30 से 1.20 बजे के बीच की है. माधुरी सिंह द्वारा कदमा थाना में दर्ज करायी शिकायत के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 5:00 AM

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 102 कावेरी ब्लॉक गंगोत्री काॅम्प्लेक्स निवासी माधुरी सिंह के घर से चोर नकद 22 हजार रुपये समेत दो लाख रुपये के जेवर ले उड़े. घटना 18 जनवरी काे दिन के 12.30 से 1.20 बजे के बीच की है. माधुरी सिंह द्वारा कदमा थाना में दर्ज करायी शिकायत के अनुसार पति दोपहर में काम से बाहर चले गये थे.

इसके बाद वह कॉम्प्लेक्स की कुछ महिलाओं के साथ फ्लैट में ताला लगाकर धूप में चली आयी. एक घंटे के बाद लौटी को मेन गेट का ताला टूटा पाया. भीतर दोनों कमरे की आलमारी खुली थी और सामान बिखरा था. जांच में पता चला कि चोर नकद 22 हजार रुपये समेत सोने की सात अंगूठी, 14 पीस चांदी का सिक्का, दो पीस कान की बाली, चेन आदि ले गये है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद पासवान ने पहुंचकर जांच की. पुलिस ने कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी है.