पटमदा : मैंगनीज का हो रहा अवैध दोहन

जमशेदपुर : पटमदा के डांगडुंग और पहाड़पुर में मैंगनीज खदान होने और पांच साल से अवैध खनन होने की जानकारी प्रशासन व सरकार को है. डांगडुंग में वर्ल्ड क्लास का मैगनीज उपलब्ध है लेकिन यह क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में आता है, इस कारण वन विभाग ने उत्खनन रोक दिया था. बावजूद अवैध उत्खनन धड़ल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 4:30 AM

जमशेदपुर : पटमदा के डांगडुंग और पहाड़पुर में मैंगनीज खदान होने और पांच साल से अवैध खनन होने की जानकारी प्रशासन व सरकार को है. डांगडुंग में वर्ल्ड क्लास का मैगनीज उपलब्ध है लेकिन यह क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में आता है, इस कारण वन विभाग ने उत्खनन रोक दिया था. बावजूद अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. इसका खुलासा डीएफओ शबा आलम अंसारी की टीम ने शुक्रवार को किया. मैंगनीज का इस्तेमाल स्टील उत्पादन से लेकर पिगमेंट (पेंट) में भी किया जाता है. यह आयरन ओर से भी महंगा है. यहां के मैगनीज में 63.4 फीसदी मैंगनीज ऑक्साइड है, जबकि 16.09 फीसदी से ज्यादा आयरन है.

इको सेंसेटिव जोन में नहीं होने देंगे खनन : अंसारी

डीएफओ शबा आलम अंसारी ने कहा कि डांगडुंग एरिया में मैगनीज उपलब्ध है, लेकिन यह इको सेंसेटिव जोन है. इस कारण यहां खनन कार्य होने नहीं दिया जा सकता है. अवैध उत्खनन रोकने की कार्रवाई की जा रही है.

वन विभाग ने खनन पर लगायी है रोक : वेंकटेश

खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि वन विभाग ने वैध उत्खनन करने पर रोक लगा रखी है. इस पर वन और खनन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से काम किया जा रहा.

कृष्णानगर को तोड़ने का विरोध, प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version