वोकेशनल शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता हुआ साफ

कोल्हान विश्वविद्यालय में वोकेशनल सेल की हुई बैठक जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में वोकेशनल सेल की बैठक हुई. इसमें 9 कालेजों के वोकेशनल कोर्स के लिए न्यूनतम तीन लाख से लेकर अधिकतम 45 लाख तक का बजट पारित किया गया. पारित बजट की राशि को कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 4:31 AM

कोल्हान विश्वविद्यालय में वोकेशनल सेल की हुई बैठक

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में वोकेशनल सेल की बैठक हुई. इसमें 9 कालेजों के वोकेशनल कोर्स के लिए न्यूनतम तीन लाख से लेकर अधिकतम 45 लाख तक का बजट पारित किया गया.
पारित बजट की राशि को कॉलेज अपने वोकेशनल कोर्सों के संचालन पर खर्च करेंगे. बैठक में बजट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें लंबे समय से वेतन भुगतान से वंचित वोकेशनल शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से लिया गया. इसके बाद प्रस्तावित बजट को अनुमोदित कर दिया गया. जानकारी विवि के प्रवक्ता सह प्रॉक्टर डॉ अशोक कुमार झा ने दी. बताया कि वाेकेशनल के बजट को लेकर इससे पहले दो बार बैठक हुई. इसमें संबंधित कॉलेजों से अधूरा प्रस्ताव मिलने के कारण बजट पारित नहीं हो सका था. बैठक में प्रोवीसी रणजीत कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ एके उपाध्याय, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version