महिला का पर्स छीना नहीं मिला डॉयल 100
सीतारामडेरा थाना जमशेदपुर : बाराद्वारी की रहने वाली मीता उदानी का पर्स बाइक सवार दो बदमाश छीन कर मौके से फरार हो गये. घटना के बाद मीता के पुत्र धवल ने काफी देर तक झपट्टामार का पीछा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश स्लैग रोड की ओर तेजी से भाग गये. वहीं घटना के बाद मीता […]
सीतारामडेरा थाना
जमशेदपुर : बाराद्वारी की रहने वाली मीता उदानी का पर्स बाइक सवार दो बदमाश छीन कर मौके से फरार हो गये. घटना के बाद मीता के पुत्र धवल ने काफी देर तक झपट्टामार का पीछा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश स्लैग रोड की ओर तेजी से भाग गये.
वहीं घटना के बाद मीता मौके पर मौजूद युवक का फोन लेकर 100 नंबर डायल कर पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक फोन कनेक्ट नहीं हो पाया.
घटना रविवार की शाम करीब सात बजे बाराद्वारी टेलीफोन एक्सचेंज के पास की है. घटना के संबंध में मीता ने बताया कि वह अपने बेटे धवल के साथ स्कूटी पर निजी काम से गयी थी. बिष्टुपुर में काम करने के बाद वह अपने रिश्तेदार के घर टुइलाडुंगरी गयी. उसके बाद वहां से स्कूटी से बेटे के साथ अपने घर बाराद्वारी लौट रही थी.
इसी दौरान टेलीफाेन एक्सचेंज के पास पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और पर्स छीन कर मौके से फरार हो गये. पर्स छिनने के दौरान वह गिरने से बच गयी. उसके बाद मीता के बेटे ने स्लैग रोड तक बदमाशों का पीछा किये, लेकिन वे लोग तेजी से फरार हो गये. मीता ने बताया कि बदमाशों के बाइक पर कोई नंबर नहीं लिखा हुआ था. घटना के बाद मीता ने सीतारामडेरा पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है.