बड़ौदा घाट रोड निर्माण में सुस्ती, एजेंसी पर जुर्माना
जमशेदपुर. स्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट तक 2.85 किलोमीटर लंबे रोड के निर्माण में सुस्ती उजागर हुई है. सूत्रों के अनुसार रोड निर्माण को पूर्ण करने के लिए 31 दिसंबर 2017 तक समय सीमा थी, लेकिन एजेंसी ने उक्त अवधि में रोड का निर्माण पूरा नहीं किया अौर न ही समूचे रोड के बगल […]
जमशेदपुर. स्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट तक 2.85 किलोमीटर लंबे रोड के निर्माण में सुस्ती उजागर हुई है. सूत्रों के अनुसार रोड निर्माण को पूर्ण करने के लिए 31 दिसंबर 2017 तक समय सीमा थी, लेकिन एजेंसी ने उक्त अवधि में रोड का निर्माण पूरा नहीं किया अौर न ही समूचे रोड के बगल में फूटपाथ अौर नाली का निर्माण कर ही निर्माण किया है. इस कारण निर्धारित समय सीमा में रोड का निर्माण पूरा नहीं करने के एवज में एजेंसी के प्रत्येक बिल में 10 फीसदी राशि बतौर जुर्माना पथ निर्माण विभाग वसूल करेगा.
स्टेशन चौक-बड़ौदा घाट तक रोड निर्माण को पूर्ण करने का निर्धारित अवधि समाप्त हो गया है. इस कारण रोड बना रही एजेंसी के बिल पर जुर्माना वसूल किया जायेगा.
संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पूर्वी सिंहभूम.
रेलवे से एनओसी अौर रोड बनाने के लिए जमीन की पजेशन मिलने में देरी हुई थी. बाद में तेजी से निर्माण किया गया है, अभी टुसू के कारण 14 जनवरी से रोड निर्माण बंद है, लेकिन जल्द निर्माण पूरा किया जायेगा.
लड्डू मंगोतिया, मालिक, मंगोतिया कंस्ट्रक्शन