परीक्षा नहीं दे सकेंगे हजारों विद्यार्थी

मैट्रिक व इंटर परीक्षा: खराब नेटवर्क के कारण नहीं भर सके ऑनलाइन फाॅर्म इंटर के विद्यार्थी 27 तक फाइन देकर भर सकेंगे फॉर्म जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मार्च में ली जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए 10 से 17 जनवरी तक बिना फाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:23 AM

मैट्रिक व इंटर परीक्षा: खराब नेटवर्क के कारण नहीं भर सके ऑनलाइन फाॅर्म

इंटर के विद्यार्थी 27 तक फाइन देकर भर सकेंगे फॉर्म
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मार्च में ली जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए 10 से 17 जनवरी तक बिना फाइन के, जबकि 200 रुपये फाइन के साथ 18 से 20 जनवरी तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तय की गयी थी, लेकिन इस बार अॉनलाइन फॉर्म भरे जाने व फॉर्म भरने के लिए काफी कम समय दिये जाने की वजह से पूर्वी सिंहभूम के हजारों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये. नाम ना छापने की शर्त पर कई स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि परीक्षार्थी के फॉर्म व चालान जमा करने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन नेटवर्क काफी धीमा रहने की वजह से फॉर्म नहीं भरा जा सका. फॉर्म भरने के लिए समय बढ़ाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
वहीं इंटर में फॉर्म भरे जाने के लिए तय समय में बढ़ोतरी कर दी गयी. अब इंटर की परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए बिना फाइन के लिए अंतिम तिथि में इजाफा कर 20 जनवरी, जबकि 275 रुपये की फाइन के साथ 27 जनवरी तक के फॉर्म भर सकेंगे.
वीमेंस कॉलेज में छात्राएं फॉर्म लेकर गयीं घर वीमेंस कॉलेज की ऐसी छात्राएं जो मार्च में इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाली हैं अौर हॉस्टल में रहती हैं, इस तरह की दर्जनों छात्राएं फॉर्म भर कर अपने घर चली गयी हैं. वहीं उनका चालान अब तक नहीं जमा हो सका है. इस तरह की छात्राअों से कॉलेज प्रशासन ने अपील की है कि वे तत्काल अपना चालान जमा करें, ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें.
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की करेंगे मांग :जमशेदपुर. झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के अध्यक्ष मो ताहिर हुसैन ने बताया कि जैक की अोर से 10 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक फॉर्म भरने की तिथि तय की गयी थी. वहीं इसी बीच मकर संक्रांति के साथ ही रविवार की भी छुट्टी थी. साथ ही कई दिन नेटवर्क स्लो रहा, इस वजह से कई परीक्षार्थी फॉर्म भरने से चूक गये. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ ही जैक के अध्यक्ष व सचिव के पास ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें मैट्रिक की परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version