सीकेपी में 51 करोड़ से दुरुस्त होगी जलापूर्ति

कोल्हान के चाकुलिया, चक्रधरपुर, आदित्यपुर, सरायकेला की भी मिलेगी जिम्मेदारी रांची, दुमका, देवघर समेत अन्य शहरी निकायों को लेकर चल रही बात जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को को राज्य के कई शहरों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मिल सकती है. इसमें साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, गंदगी निस्तारण आदि शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:36 AM

कोल्हान के चाकुलिया, चक्रधरपुर, आदित्यपुर, सरायकेला की भी मिलेगी जिम्मेदारी

रांची, दुमका, देवघर समेत अन्य शहरी निकायों को लेकर चल रही बात
जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को को राज्य के कई शहरों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मिल सकती है. इसमें साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, गंदगी निस्तारण आदि शामिल है. अभी जुस्को को कोल्हान के शहरी निकाय चाकुलिया, चक्रधरपुर आदि में प्रारंभिक तौर पर जलापूर्ति, सड़क, गंदगी निस्तारण आदि की जिम्मेदारी दी गयी है. चाकुलिया, चक्रधरपुर में जलापूर्ति की व्यवस्था को जमीन पर उतारने का जिम्मा भी जुस्को संभाल रही है. योजनाओं की प्रगति को देखने के बाद राज्य सरकार रांची, दुमका और देवघर के शहरी निकायों की व्यवस्था भी जुस्को को देने पर सहमत है.
सरकार के स्तर पर बातचीत के बाद रांची, दुमका और देवघर में पेयजल और स्वच्छता का कार्य जुस्को को सौंपने की तैयारी चल रही है. हालांकि इसके लिए स्वतंत्र निविदा आमंत्रित की जायेगी लेकिन सरकार की इच्छा है कि यह काम झारखंड की कंपनी जुस्को को ही मिले.
चाकुलिया में घर-घर होगी जलापूर्ति
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में घर-घर पानी पहुंचाने का काम जुस्को कर रही है. करीब 17 करोड़ की लागत से 70 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछायी जा रही है. शिल्पी महल, नागानल कॉलोनी तथा पूर्णापानी में तीन पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. दिसंबर 2018 तक कार्य पूरा कर क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध कराने की योजना है.
आदित्यपुर में कचरा निस्तारण भी करेगी जुस्को: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सेप्टिक टैंक (मल निस्तारण टंकी) से निकलने वाली गंदगी का निस्तारण भी जुस्को करेगी. इसका ट्रीटमेंट बिष्टुपुर स्थित प्लांट में होगा. जुस्को ने ऐसा करने पर सहमति जतायी है. आदित्यपुर के पास अभी अपना ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है.
सोनुवा के पनसुवां डैम से होगी पानी की आपूिर्त
चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति का काम जुस्को को दिया गया है. जुस्को के साथ एकरारनामा की प्रक्रिया चल रही है. 51 करोड़ की योजना में सोनुआ प्रखंड के पनसुवां जलाशय से पानी का उठाव कर घर-घर जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिए जुस्को पनसुवां से सोनुआ तक पाइप लाइन बिछयेगी. शहर में जलापूर्ति के लिए 5 जलमीनार बनेंगे जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य पथ किनारे बनेगा.
जुस्को सरकार के सहयोग को तैयार : आशीष
जुस्को एमडी आशीष माथुर ने बताया कि सरकार का सहयोग करने के लिए हम तैयार है. सरकार ने चाकुलिया और चक्रधरपुर का जो काम दिया है, उसका काम क्वालिटी के साथ पूरा किया जायेगा. इसके अलावा सरकार की ओर से अन्य जिलों का भी प्रस्ताव आया है, जिसका काम अगर सरकार देगी तो हम करने को तैयार है. सरकार के स्तर पर कई जिलों के लिए बातचीत हुई है.
शहरी निकायों को दुरुस्त करने में लेंगे निजी कंपनियों का सहयोग : मंत्री
मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि रांची, दुमका, देवघर के अलावा कोल्हान के शहरी निकायों में सिस्टम दुरुस्त करने में जुस्को को लगाया जा रहा है. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. अगर कोई अन्य कंपनी भी गुणवत्ता को लेकर आयेगी तो उसे भी काम दिया जायेगा. जुस्को ने काम के लिए रुचि दिखायी है.

Next Article

Exit mobile version