profilePicture

गोपाल मैदान में मंत्री सरयू राय फहरायेंगे ध्वज

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चाक-चौबंंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था जिले के 500 प्रबुद्ध लोगों को भेजा गया निमंत्रण कार्ड स्वतंत्रता सेनानी व उनके आश्रित सम्मानित होंगे जमशेदपुर : 26 जनवरी को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. ध्वजारोहण सुबह 9.05 बजे होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:56 AM
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चाक-चौबंंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
जिले के 500 प्रबुद्ध लोगों को भेजा गया निमंत्रण कार्ड
स्वतंत्रता सेनानी व उनके आश्रित सम्मानित होंगे
जमशेदपुर : 26 जनवरी को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. ध्वजारोहण सुबह 9.05 बजे होगा. समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. गोपाल मैदान के अंदर, बाहर अौर मेन गेट पर अलग-अलग तीन दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी. समारोह से पूर्व हैड मेटल डिडेक्टर अौर डॉग स्कवायड से कार्यक्रम स्थल के समीप पूरे परिसर की जांच की जायेगी.
इधर, जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए जिले के 500 प्रबुद्ध लोगों को निमंत्रण कार्ड भेजा गया. मौके पर स्वतंत्रता सेनानी व उनके आश्रित सम्मानित किये जायेंगे. समारोह के दौरान झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी.

Next Article

Exit mobile version