26 को रेल जीएम करेंगे जवान को सम्मानित

जमशेदपुर : दक्षिणपूर्व रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल के हाथों 26 जनवरी को गार्डन रीच, कोलकाता में आरपीएफ जवान रंजन कुमार को सम्मानित किया जायेगा. रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर कामाख्या -मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कर्मभूमि एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से महिला यात्री अफसाना बेगम के गिरने से रंजन कुमार ने बचाया था. आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:58 AM
जमशेदपुर : दक्षिणपूर्व रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल के हाथों 26 जनवरी को गार्डन रीच, कोलकाता में आरपीएफ जवान रंजन कुमार को सम्मानित किया जायेगा. रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर कामाख्या -मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कर्मभूमि एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से महिला यात्री अफसाना बेगम के गिरने से रंजन कुमार ने बचाया था.
आरपीएफ जवान को पुरस्कृत करने की अनुशंसा टाटानगर आरपीएफ ओसी एमके सिंह ने वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त और मुख्य सुरक्षा आयुक्त से की है. टाटा नगर स्टेशन से 25 गिरफ्तार. मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में विभिन्न मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जिनसे जुर्माना के तौर पर 6,400 रुपये जुर्माना वसूला गया. श्वान दस्ता की मदद से स्टेशन में चला जांच अभियान. गणतंत्र दिवस को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है. स्टेशन की हर गतिविधि पर आरपीएफ सीसीटीवी से नजर रख रहा है. इस कार्य में आरपीएफ मान्यता प्राप्त कुली, वेंडर की भी मदद ले रही है. मंगलवार को जम्मूतवी, दुरंतो सहित अन्य ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर श्वान दस्ता की मदद से जांच की गयी. 26 जनवरी तक विशेष जांच अभियान जारी रहेगा.
22 मई से आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी नीलांचल. आगामी 22 मई से नीलांचल एक्सप्रेस नयी दिल्ली स्टेशन के बजाय आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी. नयी दिल्ली स्टेशन के बजाय आनंद विहार से ट्रेन का परिचालन होने का आदेश मंगलवार को दक्षिण-पूर्व जोन से टाटानगर स्टेशन के वाणिज्य विभाग को भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version