फिल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज से पहले झारखंड की राजपूत महिला संगठन ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

जमशेदपुर : देश भर में दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध के बीच झारखंड की राजपूत महिला संगठन ने राष्ट्रपति को एक खत लिखा है. उन्होंने मांग की है कि राष्ट्रपति इस विवादित फिल्म के रिलीज में दखल दें. अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन (एकेवीएफ) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांग की है कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 9:56 AM

जमशेदपुर : देश भर में दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध के बीच झारखंड की राजपूत महिला संगठन ने राष्ट्रपति को एक खत लिखा है. उन्होंने मांग की है कि राष्ट्रपति इस विवादित फिल्म के रिलीज में दखल दें. अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन (एकेवीएफ) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांग की है कि वे पहले स्वयं इस फिल्म को देखें और उसके बाद तय करें कि इस फिल्म को रिलीज होना चाहिए या नहीं.

इसे भी पढ़ें : रिलीज से पहले ‘पद्मावत’ देखेगा श्रीराजपूत करणीसेना का छह सदस्यीय दल

राजपूत महिलाओं के संगठन एकेवीएफ ने इस संबंध मेंभारतीयजनता पार्टी (भाजपा)के सांसद विद्युत बरन महतो के मार्फत राष्ट्रपति को पत्र भेजा. पत्र में फाउंडेशन की अध्यक्ष हिना सिंह जूदेव और महासचिव भारती सिंह ने राष्ट्रपति से स्वयं ही इस फिल्म को देखने और फिर निर्णय करने की अपील की. यह फिल्म 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज होगी.

इसे भी पढ़ें : ‘पद्मावत’ 25 को ही रिलीज होगी, लोग यह समझें, यह शीर्ष कोर्ट का आदेश है : सुप्रीम कोर्ट

ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने उसके 18 जनवरी के आदेश में संशोधन करने की राजस्थान और मध्यप्रदेश की गुजारिशमंगलवारको खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्टने 18 जनवरी को इस फिल्म की देशव्यापी रिलीज का मार्ग प्रशस्त कर दिया था और प्रदर्शनकारियों को अदालत का आदेश मानने की चेतावनी दी थी.

Next Article

Exit mobile version