सशर्त संबद्धता लेने वाले कॉलेजों की होगी जांच

कोल्हान विश्वविद्यालय. निर्धारित शर्तें पूरी किये बगैर दर्जन भर कॉलेज हाे रहे हैं संचालित जमशेदपुर : कोल्हान विवि की ओर से अगले एक हफ्ते में निजी कॉलेजों की संबद्धता की नये सिरे से जांच की जायेगी. विवि प्रशासन की ओर से इसका रोड मैप तैयार किया जा रहा है. विवि में दर्जन भर से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:17 AM

कोल्हान विश्वविद्यालय. निर्धारित शर्तें पूरी किये बगैर दर्जन भर कॉलेज हाे रहे हैं संचालित

जमशेदपुर : कोल्हान विवि की ओर से अगले एक हफ्ते में निजी कॉलेजों की संबद्धता की नये सिरे से जांच की जायेगी. विवि प्रशासन की ओर से इसका रोड मैप तैयार किया जा रहा है. विवि में दर्जन भर से अधिक कॉलेज सशर्त संबद्धता के आधार पर संचालित हो रहे हैं. इसमें से कई कॉलेजों को शर्तें पूरी करने के लिए पंद्रह दिन से छह महीने तक की समयावधि दी गयी. लंबी अवधि गुजरने के बाद इनमें से कई कॉलेज संबद्धता की शर्ते पूरी नहीं कर रहे हैं. विवि प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जायेगी. बुधवार को कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने इस संबंध में विवि के आला अधिकारियाें के साथ विचार-विमर्श किया.
पीएचडी घोटाले व एनएसएस विवाद की जांच शुरू
कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से गठित दो अलग-अलग जांच कमेटियों ने बुधवार से अपना काम शुरू कर दिया. विवि की ओर से पीएचडी घाेटाले व एनएसएस विवाद की जांच के लिए दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. विवि के प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह को दोनों कमेटियों का चेयरमैन बनाया गया है. बुधवार को प्रतिकुलपति डाॅ. आरके सिंह रांची में रहे. उन्होंने विवि के हिन्दी विभागाध्यक्ष के मामले में हुई अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट राजभवन को सौंपी. वहीं पीएचडी एवं एनएसएस विवाद की जांच समिति में शामिल सदस्यों ने दोनों मामलों में उपलब्ध कुछ कागजातों की समीक्षा की. विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने दोनों ही मामलों में जांच शुरू होने की सूचना की पुष्टि की.

Next Article

Exit mobile version