सुरक्षा की मांग पर बंद रहा गोविंदपुर बाजार
बंद को स्थानीय राजनीतिक दलों ने समर्थन किया जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में बढ़ती चोरियों का विरोध करते हुए बाजार के दुकानदारों ने बुधवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. छोटा गोविंदपुर दुकानदार समिति के तत्वावधान में आयोजित बंद को स्थानीय राजनीतिक दलों के लोगों ने समर्थन किया. दुकानदार समिति और राजनीतिक दल के लोग […]
बंद को स्थानीय राजनीतिक दलों ने समर्थन किया
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में बढ़ती चोरियों का विरोध करते हुए बाजार के दुकानदारों ने बुधवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. छोटा गोविंदपुर दुकानदार समिति के तत्वावधान में आयोजित बंद को स्थानीय राजनीतिक दलों के लोगों ने समर्थन किया. दुकानदार समिति और राजनीतिक दल के लोग दुकान बंद कराने निकले.
हालांकि दुकानदारों ने खुद दुकानें बंद कर ली थी. जो दुकानें खुली थी, उसे समिति के अनुरोध पर बंद कर दिया गया. वहीं गोविंदपुर दुकानदार समिति के सदस्य जिला पार्षद सुनीता साह के नेतृत्व में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिले और बताया कि चोरी की घटना से दुकानदारों में भय समा गया है,
वह दुकान या घर बंद कर जाने से डरने लगे है. प्रतिनिधिमंडल में जम्मी भास्कर, संजय सिंह, चंदन पांडेय, विजय यादव, पारितोष सिंह, सतवीर बग्गे, अशोक सिंह, कमलेश, पवन शर्मा, अजय सिंह आदि दुकानदार मौजूद थे.
दुकानदारों की मांग
मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से चोरी गये जेवर की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी हो
गोविंदपुर में टाटा सफारी के पीसीअार वैन से पेट्रोलिंग की जाये
रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ायी जाये.
गोविंदपुर थाना में जवानों की संख्या बढ़े
किरायेदारों की जांच पड़ताल
की जाये