7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला डॉक्टर काे डकैतों ने घर में बंधक बना लाखों लूटे

जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत घाघीडीह न्यू कॉलोनी में डॉ मेरी किरो व परिवार के अन्य सदस्यों को घर (हेवेन विला) में बंधक बनाकर डकैत छह लाख के जेवर व 28 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गये. डकैतों की संख्या 15 थी, जो हथियारों से लैस थे. डकैत लगभग दो घंटे तक घर में जमे […]

जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत घाघीडीह न्यू कॉलोनी में डॉ मेरी किरो व परिवार के अन्य सदस्यों को घर (हेवेन विला) में बंधक बनाकर डकैत छह लाख के जेवर व 28 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गये. डकैतों की संख्या 15 थी, जो हथियारों से लैस थे. डकैत लगभग दो घंटे तक घर में जमे रहे और लूटपाट को अंजाम देने के बाद दरवाजा बाहर से बंद कर निकल गये. सभी बदमाश मंकी कैप पहने हुए थे.

बदमाशों ने रस्सी से डॉ मेरी और उनके पति प्रवीण ओसगा के हाथ-पैर बांधकर दोनों बच्चे के साथ उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था. सुबह छह बजे मेरी और उनके पति ने खिड़की से आवाज लगाकर पड़ोसियों से मदद मांगी, तब लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही बागबेड़ा व परसुडीह थाना प्रभारी, डीएसपी विमल कुमार मौके पर पहुंचे. सिटी एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर भुक्तभोगी से जानकारी ली.

पुलिस ने बदमाशों का कुछ सामान भी जब्त किया है.
यह है घटनाक्रम
डाॅ मेरी ने बताया कि वह झींकपानी में सरकारी डॉक्टर हैं तथा उनके पति टाटा स्टील के एफएमई विभाग में सीनियर टेक्नीशियन हैं. बुधवार की रात करीब 10 बजे वह अपने बेटे के साथ एक कमरे में सोने गयीं थीं. जबकि पति दूसरे बेटे के साथ अन्य कमरे में सो रहे थे. रात करीब एक बजे अचानक से उन्हें बदमाशों ने जगाया. नींद खुली, तो देखा कि बिस्तर के पास 10 से अधिक युवक हथियार लेकर खड़े हैं. बदमाशों ने उन्हें जबरन बेड से उठाया और पकड़कर पति वाले कमरे में ले अाये.
अपराधियों ने पति को उठाकर दो थप्पड़ मारा. उसके बाद दोनों बच्चों के साथ एक कमरे में लाकर डॉ मेरी और उसके पति प्रवीण के हाथ पैर बांध दिये. हाथ-पैर बांधने के बाद दो अपराधी कमरे में रुक गये, जबकि अन्य युवक अलग-अलग कमरे में जा कर अलमारी में रखे जेवर व नगदी निकालने लगे. लूटपाट के दौरान बदमाश आपस में बहुत कम बात कर रहे थे. विरोध करने पर प्रवीण की बदमाशों ने पिटायी भी की. जाते समय अपराधियों ने उन लोगों के हाथ-पैर को बंधा ही छोड़ दिया.
सुबह लगभग चार बजे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर सभी बदमाश फरार हो गये. बदमाशों के जाने के बाद बच्चों ने उनका हाथ-पैर खोला. सुबह छह बजे बाहर लोगों का आवागमन शुरू हुआ, तो उन लोगों ने मदद की आवाज लगायी. तब लोगों ने आकर गेट खोला और चारों कमरे से बाहर निकल सके. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी.
लूट को अंजाम देकर बाहर से दरवाजा बंद कर भाग निकले बदमाश
सुबह बाहर के लोगों को आवाज देकर पति-पत्नी ने खुलवाया कमरा
घाघीडीह : हथियारबंद 15 अपराधियों ने देर रात एक से तीन बजे तक की लूटपाट
15 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने घर में दंपति व बच्चों को बंधक बनाकर करीब छह लाख की डकैती की है. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही लूटपाट का खुलासा कर लिया जायेगा.
प्रभात कुमार, सिटी एसपी, जमशेदपुर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel