Loading election data...

जीएसटी के बाद बिहार-झारखंड में कर संग्रह बढ़ा

जमशेदपुर: बिहार और झारखंड में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद चालू वित्त वर्ष के दौरान राजस्व संग्रह पिछले साल की तुलना में बढ़ गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद कर (बिहार/झारखंड) के मुख्य आयुक्त शिव नारायण सिंह ने बताया कि जीएसटी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 11:07 AM

जमशेदपुर: बिहार और झारखंड में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद चालू वित्त वर्ष के दौरान राजस्व संग्रह पिछले साल की तुलना में बढ़ गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद कर (बिहार/झारखंड) के मुख्य आयुक्त शिव नारायण सिंह ने बताया कि जीएसटी के बाद राजस्व संग्रह बिहार में 35 प्रतिशत तथा झारखंड में 20 प्रतिशत बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें : जीएसटी पर सरकार सख्त, चार ट्रक जब्त

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जीएसटी दायर करने की सभी दिक्कतों की प्रक्रिया को आसान बनाकर हल कर लिया गया है. इसमें दिक्कत की शिकायत करने वाले व्यापारी अब आसानी से ऑनलाइन या सेवा केंद्र के जरिये रिटर्न दायर कर पा रहे हैं. जीएसटी क्रियान्वयन के बाद देश भर में करीब एक करोड़ कारोबारी पंजीयन करा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : जीएसटी पर प्रभात खबर संवाद 10 को चेंबर भवन में

जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद कर (जमशेदपुर) के आयुक्त अजय पांडेय भी संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे. उहोंने कहा कि जमशेदपुर सर्किल में इस दौरान कर संग्रह 10 प्रतिशत बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version