सेंट्रल जीएसटी ने पार किया 4700 कराेड़ का टारगेट

जमशेदपुर : सेंट्रल जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क रांची के मुख्य आयुक्त शिव नारायण सिंह ने कहा कि विभाग काे वित्तीय वर्ष का टारगेट 4700 कराेड़ तय किया गया था. माैजूदा समय में इस टारगेट काे पूरा कर लिया गया है. विभाग के अधिकारियाें द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्य से टारगेट से अधिक राजस्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 4:32 AM

जमशेदपुर : सेंट्रल जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क रांची के मुख्य आयुक्त शिव नारायण सिंह ने कहा कि विभाग काे वित्तीय वर्ष का टारगेट 4700 कराेड़ तय किया गया था. माैजूदा समय में इस टारगेट काे पूरा कर लिया गया है. विभाग के अधिकारियाें द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्य से टारगेट से अधिक राजस्व एकत्र हाे गया है. बिहार में जीएसटी का कलेक्शन टारगेट से 35 आैर झारखंड में 25 प्रतिशत अधिक हाे चुका है. जीएसटी के तहत अब विभाग किसी भी व्यापारी के यहां रेड-छापेमारी नहीं करेगा. छापेमारी अभियान का नाम बदल कर जीएसटी वेरिफिकेशन कर दिया गया है. बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद मुख्य आयुक्त एसएन सिंह ने कहा कि देश भर में एक कराेड़ से अधिक नये जीएसटी टैक्स पेयर बढ़े हैं.

जीएसटी लागू हाेने के बाद आइटीसी द्वारा कर भुगतान में आयी बढ़ाेतरी का अॉडिट एवं कर वंचना निवारण के माध्यम से उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जीएसटी के तहत कार्यालय में बेहतर ढंग से काम हाे, इसकाे लेकर अधिकारियाें की संख्या में दाेगुनी वृद्धि की गयी है. अब दाे आयुक्त आैर दस सह आयुक्त के नेतृत्व में जीएसटी का कार्य सुगम तरीके से संचालित हाेगा. एसएन सिंह ने कहा कि अॉनलाइन काम में कुछ परेशानियां अवश्य आ रही हैं,

लेकिन उनका समाधान निकट भविष्य में कर लिया जायेगा. वहीं प्रतिदिन 400 से अधिक रिफंड के आवेदन आ रहे हैं, जिसके कारण कुछ समस्याएं जरूर खड़ी हाे रही हैं. जीएसटी के साथ 33 स्टेक हाेल्डर जुड़े हुए हैं. इसकी मॉनिटिरंग खुद प्रधानमंत्री कर रहे हैं. जीएसटी सेंट्रल एक्साइज के आयुक्त अजय कुमार पांडेय ने कहा कि जीएसटी में किसी काे दिक्कत नहीं हाे, इसे सुगम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसके तहत कार्यालय में वर्कशॉप, सेमिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम, अॉडियाे-वीडियाे के तहत व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया जा रहा है. बिष्टुपुर कार्यालय में मुख्य आयुक्त एसएन सिंह ने विभागीय पदाधिकारियाें के साथ समीक्षा बैठक भी की.