14 घंटे लेट आयी राजधानी री-शिड्यूल होकर खुलेगी
जमशेदपुर. दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेन रविवार को घंटों लेट से टाटानगर पहुंची. रविवार की सुबह 10.35 बजे टाटानगर आने वाली नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस लगभग 14 घंटे लेट से रात दो बजे टाटानगर पहुंची. वहीं जम्मुतवी-टाटा एक्सप्रेस लगभग 10:30 घंटे से रात 8:30 बजे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे लेट से रात 2:30 बजे […]
जमशेदपुर. दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेन रविवार को घंटों लेट से टाटानगर पहुंची. रविवार की सुबह 10.35 बजे टाटानगर आने वाली नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस लगभग 14 घंटे लेट से रात दो बजे टाटानगर पहुंची. वहीं जम्मुतवी-टाटा एक्सप्रेस लगभग 10:30 घंटे से रात 8:30 बजे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे लेट से रात 2:30 बजे और उत्कल एक्सप्रेस एक घंटा लेट से टाटानगर पहुंची. आज री-शेड्यूल होकर खुलेगी राजधानी : सोमवार को भुनेश्वर से राजधानी एक्सप्रेस री-शेड्यूल होकर सुबह 9:30 बजे के बजाय शाम 6:30 बजे खुलेगी. इसके कारण सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर लेट से पहुंचेगी.
29 से हटिया-टाटा पैसेंजर के समय में बदलाव
जमशेदपुर. हटिया-टाटा पैसेंजर के समय सारणी में बदलाव किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. ट्रेन 29 जनवरी से दोपहर 2.10 बजे के बजाय शाम 6.05 बजे हटिया से खुलेगी. वहीं रांची से दोपहर 2.25 बजे के बजाय शाम 6.20 बजे और टाटानगर में रात के 9.05 बजे की जगह रात 11.30 बजे पहुंचेगी. आगे भी ट्रेन का समय बदला जा सकता है. हालांकि इसकी सूचना अभी जारी नहीं हुई है.