सुहेल की तलाश में पुलिस का धनबाद में छापा, फरार

अमजद खान के साथ जमशेदपुर आया था उसका दोस्त सुहेल खान जमशेदपुर : बिरसानगर में रमणी गोप की हत्या करने आये अपराधियों और रमणी गोप के बीच हुई फायरिंग में मारे गये अमजद खान के दोस्त सुहेल खान की तलाश में पुलिस ने धनबाद स्थित उसके आवास पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 5:02 AM
अमजद खान के साथ जमशेदपुर आया था उसका दोस्त सुहेल खान
जमशेदपुर : बिरसानगर में रमणी गोप की हत्या करने आये अपराधियों और रमणी गोप के बीच हुई फायरिंग में मारे गये अमजद खान के दोस्त सुहेल खान की तलाश में पुलिस ने धनबाद स्थित उसके आवास पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सुहेल फरार हो गया. सुहेल खान अमजद का करीबी दोस्त है. रमणी गोप की हत्या करने आये अमजद के साथ सुहेल खान भी था. अमजद और सुहेल के बीच बातचीत की जानकारी पुलिस को कॉल डिटेल से मिली.
अमजद की पत्नी चंदा खातून ने भी सुहेल को उसका अच्छा दोस्त बतायाथा. सुहेल का अमजद के घर पर भी आना-जाना था. दोनों किस काम के लिए जमशेदपुर आते थे, यह जानकारी अमजद की पत्नी को नहीं थी.
23 जनवरी को रमणी गोप की हत्या करने आये अपराधियों में धनबाद वासेपुर निवासी अमजद खान की काउंटर रमणी द्वारा की गयी फायरिंग में मौत हो गयी थी. मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी बिरसानगर थाना में दर्ज है.
नरेश गोप-सुरेश गोप भी फरार. फायरिंग के बाद रमणी गोप ने नरेश गोप और सुरेश गोप पर गोली मार कर हत्या कराने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक दोनों पुलिस की पकड़ से दूर है.
सुपारी देने वाले की तलाश
बिरसानगर निवासी रमणी गोप की हत्या की सुपारी अमजद खान को किसने दी, पुलिस यह पता लगाने में जुट गयी है. अमजद के मोबाइल फोन कॉल डिटेल में कुछ अहम जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस यह मानकर चल रही है कि सुहेल को भी सुपारी देने वाले की पूरी जानकारी है. पुलिस अमजद के अन्य दोस्त रवि की भी तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version