संपति विवाद में बेटे ने पिता को भुजाली मारी
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले कुशेश्वर चौधरी पर उनके ही छोटे बेटे मंटू चौधरी ने भुजाली से हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. कुशेश्वर के हाथ की चार अंगुली में गंभीर चोट आयी है. मामला रविवार की रात करीब आठ बजे का […]
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले कुशेश्वर चौधरी पर उनके ही छोटे बेटे मंटू चौधरी ने भुजाली से हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. कुशेश्वर के हाथ की चार अंगुली में गंभीर चोट आयी है.
मामला रविवार की रात करीब आठ बजे का है. कुशेश्वर ने उलीडीह थाने में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. घटना के संबंध में घायल के बड़े बेटे पिंटू चौधरी ने बताया कि उसका छोटा भाई उससे अलग रहता है. किसी बात को लेकर उसकी पत्नी संपति को लेकर गाली गलौज कर रही थी. उसी दौरान मंटू शराब की नशे में आया और पिता पर हमला कर दिया.