पति से विवाद के बाद लगायी फांसी
जमशेदपुर. ओल्ड सीतारामडेरा मकान नंबर 606 में रहने वाली रेणु श्रीवास्तव की लाश संदिग्ध स्थिति में घर में मिली है. रेणु के भाई रवि कुमार ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति संजीव को रविवार की देररात हिरासत में ले लिया. रेणु के भाई के […]
जमशेदपुर. ओल्ड सीतारामडेरा मकान नंबर 606 में रहने वाली रेणु श्रीवास्तव की लाश संदिग्ध स्थिति में घर में मिली है. रेणु के भाई रवि कुमार ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति संजीव को रविवार की देररात हिरासत में ले लिया. रेणु के भाई के बयान के बाद पुलिस इस मामले की नये सिरे से जांच करेगी.
जानकारी की अनुसार रेणु खेलारी रांची की रहने वाली थी. घटना के बाद रेणु के पति संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आठ वर्ष पहले उनकी रेणु के साथ शादी हुई थी. वह पिछले दस दिनों से अपने भाई के बेटे के जन्मदिन पर जाने की जिद कर रही थी. इसी बात को लेकर उनके बीच तनाव था, लेकिन शनिवार को उसने बर्थ डे में जाने की बात मान ली थी और उसे जाने के लिये कह दिया था.
रविवार की सुबह उसने भाई के घर जाने को लेकर बातचीत की. वह नहाने के लिए बाथरूम में चले गये. वहां से निकलने के बाद देखा, तो रेणु साड़ी का फंदा बनाकर पंखे में लटक गयी थी. फिर उसने आसपास के लोगों को आवाज लगायी और फौरन उसको फंदे से उतार कर टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद रेणु का भाई रवि ने गुड़गांव से रांची पहुंचा.
जहां से वह देररात जमशेदपुर आया. उसने बताया कि उनकी बहन अात्महत्या नहीं कर सकती है. उन्होंने बताया कि पहले से रेणु के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. पिछले डेढ़ साल से लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी. घटना की सूचना मिलने पर रेणु के भाई रवि ने ही गुड़गांव से फोन कर सीतारामडेरा पुलिस को इसकी जानकारी दी. रवि ने प्रभात खबर को बताया कि उनकी बहन की हत्या हुई है. उसने अपनी बहन के पति पर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को टाटा मेन हॉस्पिटल के शीतगृह में रख दिया है.