धीरे-धीरे सामान्य हो रहा माहौल, सभी इलाकों में खुली दुकानें
जमशेदपुर : जुगसलाई एमइ स्कूल रोड की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय में झड़प के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में हंगामा करते दिख रहे लोगों की पहचान भी करा रही है. उधर, घटना में नामजद आरोपियों […]
जमशेदपुर : जुगसलाई एमइ स्कूल रोड की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय में झड़प के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में हंगामा करते दिख रहे लोगों की पहचान भी करा रही है. उधर, घटना में नामजद आरोपियों की तलाश में जुगसलाई पुलिस की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही, लेकिन सभी आरोपी फरार मिले. रविवार को थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने टीम के साथ विभिन्न इलाकों में जाकर पुलिस चौकसी को देखा और लोगों से पूछताछ की. दूसरे दिन जुगसलाई बस्ती और बाजार का माहौल शांत रहा. रविवार को बाजार की सभी दुकानें खुली.
बाजार में आम दिनों की तरह भीड़-भाड़ रही. 26 जनवरी की शाम सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान गाना बजाने के विवाद में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गयी थी. घटना में दोनों ओर से पथराव के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैफ को बुलाना पड़ा. पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हंगामा करने वाले 5 लोगों को पुलिस अब तक जेल भेज चुकी है, अन्य की तलाश जारी है.