टीएमएच में डॉक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, प्राथमिकी
24 जनवरी की रात 1.30 बजे बीसीयू वार्ड की घटना विभागीय कार्रवाई नहीं होने पर दर्ज कराया मामला जमशेदपुर : टीएमएच के बीसीयू वार्ड में कार्यरत एक नर्स ने ड्यूटी के दौरान डॉ पंकज कुमार सिन्हा पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना 24-25 जनवरी की रात 1.30 […]
24 जनवरी की रात 1.30 बजे बीसीयू वार्ड की घटना
विभागीय कार्रवाई नहीं होने पर दर्ज कराया मामला
जमशेदपुर : टीएमएच के बीसीयू वार्ड में कार्यरत एक नर्स ने ड्यूटी के दौरान डॉ पंकज कुमार सिन्हा पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना 24-25 जनवरी की रात 1.30 बजे की बतायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि शोर मचाने पर डॉ पंकज वार्ड से चले गये. घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. प्रबंधन ने विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन तीन दिनों तक कार्रवाई नहीं की गयी,
तो रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. लातेहार जिले के महुआडांड़ निवासी नर्स ने बताया कि वह टीएमएच नर्स हॉस्टल में रहती है. 24-25 जनवरी की रात वह बीसीयू वार्ड में ड्यूटी पर थी. रात 1.30 बजे अकेला पाकर डॉ पंकज ने पकड़ लिया व छेड़छाड़ करने लगे. शोर मचाने पर अन्य नर्स आ गयीं, तो डॉ पंकज वहां से चले गये. पीड़िता ने पहले जानकारी वार्ड इंचार्ज को दी. दूसरे दिन अस्पताल प्रबंधन को घटना से अवगत कराया.
जांच की जा रही है
कंपनी की ओर से आंतरिक जांच करायी जा रही है. उस रात को क्या हुआ था, यह अभी नहीं कहा जा सकता. जांच रिपोर्ट अायेगी, उसके बाद ही किसी तरह का बयान दिया जा सकता है.
अमरेश सिन्हा, प्रवक्ता, टाटा स्टील