77 करोड़ रुपये की लागत से 26 एकड़ में बनेगी वीमेंस यूनिवर्सिटी
पहली बार सामने आया वीमेंस यूनिवर्सिटी का प्रस्तावित मॉडल, रूसा टीम पहुंची कॉलेज नयी बिल्डिंग में होंगे कुल 18 भवन, दो कैंपस छात्राओं के लिए उपलब्ध होगा लंबा खेल का मैदान जमशेदपुर : जमशेदपुर में बनने वाले राज्य के पहले महिला विवि का खाका मंगलवार को तैयार हो गया. विवि के डीपीआर को अंतिम रूप […]
पहली बार सामने आया वीमेंस यूनिवर्सिटी का प्रस्तावित मॉडल, रूसा टीम पहुंची कॉलेज
नयी बिल्डिंग में होंगे कुल 18 भवन, दो कैंपस
छात्राओं के लिए उपलब्ध होगा लंबा खेल का मैदान
जमशेदपुर : जमशेदपुर में बनने वाले राज्य के पहले महिला विवि का खाका मंगलवार को तैयार हो गया. विवि के डीपीआर को अंतिम रूप देने के लिए रूसा के उप निदेशक डॉ. अनिवाश कुमार जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कॉलेज प्राचार्य डाॅ. पूर्णिमा कुमार सहित कॉलेज के शिक्षकों के साथ करीब छह घंटे मंथन किया. पूर्व में बने विवि के डीपीआर के साथ प्रस्तावित भवन एवं वर्तमान भवन के जमीन का नक्शा उपलब्ध नहीं था. यह नक्शा जोड़ा गया. इसके अलावा राज्य का पहला महिला विवि कुल 26.2 एकड़ जमीन पर बनेगा. इसमें दो अलग-अलग कैंपस होगा. कुल 77 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.
पहला कैंपस बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में होगी. दूसरा कैंपस सिदगोड़ा में होगा. सिदगोड़ा में बनने जा रहे नये कैंपस में कुल 18 भवन होंगे. नये भवन का खाका भी पहली बार कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिखाया गया.
नये भवन में होगा कुछ ऐसा
एक एडमिन ब्लाॅक जी प्लस 1
तीन एकेडमिक ब्लाॅक जी प्लस 5
एक लाइब्रेरी जी
एक लेक्चर हॉल जी प्लस 1
कैफेटेरिया एंड क्लब जी प्लस 1
दाे महिला छात्रावास जी प्लस 5
दो लेक्चरर अावास कैंपस एस प्लस 5
दो प्रोफेशनल अावास कैंपस एस प्लस 5
दो नन टीचिंग आवास कैंपस एस प्लस 6
दो डीन-डायरेक्टर आवास कैंपस जी प्लस 1