मैनेजमेंट ने दी एक फरवरी तक की डेडलाइन
Advertisement
नया गेट पास लेने से नुवोको कर्मचारियों ने किया इनकार
मैनेजमेंट ने दी एक फरवरी तक की डेडलाइन जमशेदपुर : जोजोबेड़ा प्लांट को लाफार्ज सीमेंट से नुवोको सीमेंट में शिफ्ट करने के बाद अब कर्मचारियों का नया गेट पास बनाया जा रहा है. इसी गेट पास से उन्हें कंपनी में इंट्री दी जायेगी. एक फरवरी से नया गेट पास लागू करने की बात कही गयी […]
जमशेदपुर : जोजोबेड़ा प्लांट को लाफार्ज सीमेंट से नुवोको सीमेंट में शिफ्ट करने के बाद अब कर्मचारियों का नया गेट पास बनाया जा रहा है. इसी गेट पास से उन्हें कंपनी में इंट्री दी जायेगी. एक फरवरी से नया गेट पास लागू करने की बात कही गयी है. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नुवोको का नया गेट पास बनवा लें. लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए गेट पास नहीं बनवाया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब टाटा स्टील से वे लाफार्ज सीमेंट में शिफ्ट किये गये थे तो उनको कारण बताया गया था और नये सिरे से ज्वाइनिंग व ट्रांसफर का पत्र भी दिया गया था. उन्हें गारंटी दी गयी थी कि उनका भविष्य बेहतर रहेगा. लेकिन लाफार्ज से नुवोको में शिफ्ट होने को लेकर किसी तरह का कोई समझौता या जानकारी तक नहीं दी जा रही है.
न ही कोई शिफ्टिंग का एग्रीमेंट ही किया जा रहा है. इस पर यूनियन ने भी चुप्पी साध ली है. इससे कर्मचारियों में नाराजगी है. दूसरी ओर ऑफिसरों को भी नया गेट पास जारी किया गया है. हालांकि, उनका सेवा काल कब से है, इसका जिक्र नहीं किया गया है. गौरतलब है कि लाफार्ज सीमेंट से नुवोको सीमेंट में बदलाव कर दिया गया है. इसके बाद से सारे कर्मचारियों और अधिकारियों को भी तबादला कर दिया गया है.
टाटा स्टील से लाफार्ज सीमेंट में ट्रांसफर का चल रहा है केस. टाटा स्टील से लाफार्ज सीमेंट में भी जब तबादला हुआ था, तब भी उनके ऊपर केस किया गया था. यह मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया : राकेश्वर पांडेय
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि कर्मचारियों के विरोध का कोई मामला उनके संज्ञान में अब तक नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement