संस्थापक दिवस पर थाइसेनक्रुप की टीम होगी विशेष मेहमान

टाटा समूह के 150 साल पूरे होने पर इस साल तीन मार्च को होंगे भव्य आयोजन, सजने लगा शहर जमशेदपुर : टाटा संस के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस तीन मार्च (इसे थर्ड मार्च के रूप में जाना जाता है.) की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. चूंकि, इस साल टाटा समूह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:26 AM

टाटा समूह के 150 साल पूरे होने पर इस साल तीन मार्च को होंगे भव्य आयोजन, सजने लगा शहर

जमशेदपुर : टाटा संस के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस तीन मार्च (इसे थर्ड मार्च के रूप में जाना जाता है.) की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. चूंकि, इस साल टाटा समूह के डेढ़ सौ साल पूरे हो रहे हैं, इस कारण इस बार भव्य आयोजन की तैयारी है. समारोह में टाटा समूह के एमिरट्स (सम्मानित) चेयरमैन रतन टाटा और चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी शामिल होंगे. टाटा घराने से जुड़े कई विशिष्ट लोगों के अलावा विदेशों से भी लोग इस बार आ रहे हैं. इस बार के विशेष मेहमान यूरोप की स्टील कंपनी के मुख्य साझेदार के रूप में सामने आये थाइसेनक्रुप की टीम रहेगी. टाटा यूरोप (कोरस) ही नहीं बल्कि पूरे टाटा ग्रुप में जितनी भी कंपनियां हैं,
उनके प्रतिनिधि इस बार शामिल होंगे. इसे लेकर जमशेदपुर में खास तैयारियां की जा रही हैं.बताया जाता है कि इस बार आयोजन में पूर्व चेयरमैन और उनसे जुड़े हुए लोग भी शामिल होंगे. इस दौरान झारखंड के विकास में टाटा स्टील अपनी बड़ी भूमिका निभाने की घोषणा कर सकती है. चेयरमैन पद से हटने के बाद से रतन टाटा शहर नहीं आये हैं. लिहाजा, इस बार उनका विशेष तौर पर अभिनंदन करने की तैयारी है.
कंपनी से लेकर बिष्टुपुर में निकलेंगी झांकियां : संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील मुख्य गेट से कंपनी के बाहर बिष्टुपुर इलाके में झांकियां निकाली जायेंगी. शहर में लाइटिंग की खास व्यवस्था की जायेगी. जुबिली पार्क सहित नीलडीह पार्क, कदमा भाटिया पार्क, कागलनगर पार्क, गोलमुरी पार्क, बारीडीह पिकनिक सह जॉगर्स पार्क, जमशेदपुर आइ अस्पताल, बेल्डीह लेक, जयंती सरोवर भी सजाये जायेंगे. इसके अलावा इनर सर्किल रोड सर्किट हाउस गोलचक्कर से लेकर जुबिली पार्क गेट तक, रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गोलचक्कर से लेकर मोदी पार्क गोलचक्कर तक, गरमनाला रोड बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर से लेकर साकची जुबिली पार्क गेट तक, बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर क्षेत्र कदमा-सोनारी लिंक रोड, साकची गोलचक्कर, बिष्टुपुर वोल्टास गोलचक्कर समेत शहर के कई इलाके को भी सजाया व संवारा जा रहा है.
जुबिली पार्क में लाइटिंग को लेकर घेराबंदी शुरू
संस्थापक दिवस को लेकर शहर को सजाने का काम शुरू हो चुका है. इस दौरान चूंकि जुबिली पार्क विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है, इसलिए यहां लाइटिंग का काम करने वाली टीम शहर पहुंच चुकी है और टीम के द्वारा अब पार्क की घेराबंदी भी शुरू कर दी गयी है. इस बार एक मार्च से लाइटिंग की शुरुआत हो जायेगी, जो इस बार सात मार्च तक चलने की उम्मीद है.
डायरेक्टर्स बंगला में होगा खास आयोजन
रतन टाटा व एन चंद्रशेखरन के आगमन को लेकर डायरेक्टर्स बंगला में खास आयोजन किया जायेगा. यहां टाटा स्टील के सभी निदेशकों के साथ टाटा स्टील के पदाधिकारियों का डिनर होगा. यहां रतन टाटा व एन चंद्रशेखरन के लिए पारसी व साउथ इंडियन व्यंजन परोसे जायेंगे, जिसके लिए खास व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version