जमशेदपुर से कोलकाता की उड़ान 15 तक संभव

जमशेदपुर : उड़ान योजना के तहत जमशेदपुर से कोलकाता के बीच उड़ान 15 फरवरी तक शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है. इसको लेकर एयर डेक्कन, डीजीसीए और टाटा स्टील की टीम ने संयुक्त रूप से सोनारी एयरपोर्ट का दौरा की. टीम ने रनवे को देखा और सुरक्षा को लेकर जांच-पड़ताल की. इस दौरान रनवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 4:11 AM

जमशेदपुर : उड़ान योजना के तहत जमशेदपुर से कोलकाता के बीच उड़ान 15 फरवरी तक शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है. इसको लेकर एयर डेक्कन, डीजीसीए और टाटा स्टील की टीम ने संयुक्त रूप से सोनारी एयरपोर्ट का दौरा की.

टीम ने रनवे को देखा और सुरक्षा को लेकर जांच-पड़ताल की. इस दौरान रनवे के लाइनिंग को दुरुस्त करने पर बल दिया गया, जबकि हवाई जहाज की सेफ लैंडिंग और यात्रियों के सुविधाओं की व्यवस्था को भी समझा गया. हालांकि, अभी भी कई औपचारिकताएं बची हुई है. गौरतलब है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने 15 फरवरी तक का डेडलाइन दिया है कि अगर एयर डेक्कन यह सुविधा शुरू नहीं करती है तो नये सिरे से नयी कंपनी से बातचीत कर हवाई यात्रा शुरू की जायेगी.
19 सीटर पैसेंजर विमान आयेगा. सोनारी एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान कोलकाता के लिए उड़ान भड़ेगी. इसमें 18 सीट की बुकिंग होगी और एक क्रू मेंबर के लिए आरक्षित होगी. इस छोटे विमान से ही कोलकाता से जमशेदपुर और फिर जमशेदपुर से कोलकाता तक की उड़ान शुरू होगी. इसकी सूचना एयर डेक्कन की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.
1400 रुपये में कोलकाता की उड़ान. कोलकाता से जमशेदपुर के बीच की उड़ान 1400 रुपये में होगी. भारत सरकार के साथ हुए समझौता के तहत एयर डेक्कन को एक घंटा की उड़ान 2500 रुपये में कराना है. इसके बाद जो भी नुकसान होगा, उसका वहन केंद्र सरकार करेगी. इस लिहाज से जमशेदपुर से कोलकाता के बीच करीब 40 मिनट की उड़ान है, जिसके लिए 1400 रुपये का रेट तय किया गया है.
छुट्टी के कारण धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की जमीन के मुद्दे पर नहीं हुई बैठक. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की जमीन समेत अन्य मुद्दे पर बुधवार को रांची में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक संत रविदास जयंती की छुट्टी के कारण नहीं हो सकी. अब बैठक की नये सिरे से तिथि निर्धारित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version