नवजात की मौत के संबंध में लोकायुक्त में मामला दर्ज
वर्ष 2018 में दो महीने में तीन सौ नवजात की हो गयी थी मौत जमशेदपुर : वर्ष 2017 में एमजीएम व रिम्स में दो महीने के अंदर तीन सौ नवजात की मौत के मामले में झारखंड के लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया है. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा की शिकायतवाद पर मामला दर्ज किया गया […]
वर्ष 2018 में दो महीने में तीन सौ नवजात की हो गयी थी मौत
जमशेदपुर : वर्ष 2017 में एमजीएम व रिम्स में दो महीने के अंदर तीन सौ नवजात की मौत के मामले में झारखंड के लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया है. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा की शिकायतवाद पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में लोकायुक्त कार्यालय से मनोज मिश्रा को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गयी है. दर्ज मामले में जेएचआरसी द्वारा नवजात की मौत के मामले पर स्वास्थ्य विभाग सहित महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उच्च स्तरीय जांच व पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी है. मनोज मिश्रा ने अपने शिकायतवाद में आम जनता के टैक्स से संचालित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को उक्त मौतों का मुख्य कारण बताया था.