अवैध वसूली करने वाले 4 कर्मियों पर केस, बर्खास्त

बिजली मीटर लगाने में वसूली का है आरोप कर्मियों व एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करा सीएमडी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट जमशेदपुर : कदमा रामजनमनगर में बिजली मीटर बदलने के एवज में 300 से 500 रुपये वसूली करने वाले एजेंसी क्योस क्रॉप के चार कर्मियों को काम से हटा दिया गया है. आरोपी कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:47 AM

बिजली मीटर लगाने में वसूली का है आरोप

कर्मियों व एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करा सीएमडी ने 24 घंटे
में मांगी रिपोर्ट
जमशेदपुर : कदमा रामजनमनगर में बिजली मीटर बदलने के एवज में 300 से 500 रुपये वसूली करने वाले एजेंसी क्योस क्रॉप के चार कर्मियों को काम से हटा दिया गया है. आरोपी कर्मचारी तनवीर, राशिद, आलम और अनवर के खिलाफ कदमा थाने में जेइ एस अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. राज्य बिजली बोर्ड ने घर-घर नि:शुल्क मीटर बदलने का काम क्योस क्रॉप को सौंपा था. बताया जाता है कि अवैध वसूली के मामले में एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश सीएमडी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने विद्युत जीएम को दिया है. हालांकि अब तक सिर्फ कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
अवैध वसूली का मामला मुख्यालय पहुंचा
मीटर बदलने के नाम पर कदमा में 300 रुपये से लेकर 500 रुपये वसूली करने, कर्मी को बंधक बनाने, दबाव के बाद 23 घरों से वसूली गयी राशि वापस करने का मामला बिजली बोर्ड तक पहुंच गया है. सीएमडी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने आरोपी कर्मचारियों और एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है
कदमा रामजनमनगर में बिजली मीटर बदलने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले एजेंसी के कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी कर्मियों को काम से हटा दिया गया है.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

Next Article

Exit mobile version