बैठक. मंत्री सरयू राय ने उपायुक्त को सर्किट हाउस में दिये कई दिशा-निर्देश
कदमा, सोनारी, मानगो समेत अन्य क्षेत्रों की विकास योजनाओं की भी समीक्षा की जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने शनिवार को सर्किट हाउस में उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कदमा, सोनारी और मानगो समेत अन्य इलाके की विकास योजनायों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये. श्री […]
कदमा, सोनारी, मानगो समेत अन्य क्षेत्रों की विकास योजनाओं की भी समीक्षा की
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने शनिवार को सर्किट हाउस में उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कदमा, सोनारी और मानगो समेत अन्य इलाके की विकास योजनायों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये.
श्री राय ने सोनारी संगम विहार के तालाब के पीछे वाले इलाके का जीर्णोद्धार की स्थिति पूछी, तो डीसी ने जानकारी दी कि जमीन की मापी करने के बाद इसकी गहराई को बढ़ाकर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. संगम विहार के उपरोक्त तालाब को विकसित करने का काम इसी माह शुरू करने को कहा गया है. इसके अलावा भी उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी अफसरों से ली.
सीएम व नगर विकास मंत्री करेंगे कदमा शिलान्यास : श्री राय ने बताया कि कदमा फूड प्लाजा को कंवेंशन सेंटर बनाया जाना है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के हाथों होना है. शिलान्यास के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी को भी विकसित किया जायेगा. इसके लिए नगर विकास सचिव के साथ बैठक हुई है. लाइब्रेरी में डिजिटल और किताबों का संग्रह होगा.
कालिकानगर व डूब क्षेत्र से बचाने की होगी व्यवस्था : श्री राय ने मानगो के कालिकानगर समेत अन्य डूब इलाके को बचाने के लिए खास व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेषज्ञों का दल यहां बुलाया जायेगा. जो क्षेत्र में बाढ़ का पानी कैसे रोका जा सकता है, यह बतायेंगे. जुस्को का नाला भी बनाया जाना है, जो डिमना रोड में बनना है, उसका भी क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए अफसरों से कहा गया है.
अतिक्रमण हटाने की विस्तृत जानकारी मांगी : सरयू राय ने अतिक्रमण को लेकर एसडीओ से जानकारी मांगी. डीसी ने बताया कि एसडीओ छुट्टी पर हैं. मंत्री सरयू राय ने डीसी से अतिक्रमण हटाने के प्लान की विस्तृत जानकारी मांगी.
दोमुहानी के सौंदर्यीकरण के लिए नया कंसल्टेंट बहाल
सोनारी दोमुहानी नदी तट के सौंदर्यीकरण के लिए विदेशी कंसल्टेंट की जगह भारत की कंपनी कंसल्टेंट आर्की प्लस को जिम्मेदारी दी गयी है. यहां पार्क और मिनी स्टेडियम का निर्माण कराकर क्षेत्र को रमणीय बनाया जायेगा. शनिवार को नयी कंसल्टेंट कंपनी के अधिकारियों के साथ विधायक सह मंत्री सरयू राय ने दोमुहानी क्षेत्र का दौरा किया.
दलमा के तलहटी में बनेगा तीन पार्क: दलमा के तराई वाले मानगो क्षेत्र में तीन पार्क का निर्माण कराया जायेगा. शनिवार को मानगो के तीनों पार्क के निर्माण को लेकर पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ रत्नाकर कुमार के साथ मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने बातचीत की. इसके तहत बिग-बाजार के पीछे वाले एरिया में पार्क बनाया जायेगा. इसके अलावा समतानगर के आसपास के इलाके में भी पार्क का निर्माण किया जायेगा. सरयू राय के साथ हुई आरसीसीएफ की बातचीत में यह भी तय हुआ कि करीब 10 से 15 एकड़ में बालीगुमा से आगे गोड़गोड़ा इलाके में तितलियों का पार्क बनाया जायेगा.